इनाया अपनी भाभी के साथ कमरे में थी, रात हो चुकी थी और उसकी भाभी कबकी सो चुकी थी पर इनाया की आंखों से नींद पूरी तरह से गायब थी, वो बस आज के दिन के बारे में सोच रही थी, सुबह कितनी खुश थी वो इस जॉब को लेके और फिर उसके साथ क्या कुछ नही हो गया .. .. ..
वो इन्ही सब ख्यालों में थी की तभी उसके फोन पे कॉल आने लगा, इनाया ने हड़बड़ी में फोन साइलेंट किया क्योंकि उसकी भाभी साइड में ही सो रही थी , अगर जरा भी आवाज होती तो शायद वो उठ सकती थी, लेकिन उसे नही पता था कितनी भी आवाज हो उसकी भाभी नही उठेगी, क्योंकि उनकी नींद बहुत ही तगड़ी थी , चाहे कुछ भी हो सुबह से पहले आंख ना खुलती।
Write a comment ...